35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से गांववालों ने दी अशोक को विदाई

राजपुर : प्रखंड की धनसोई पंचायत के चपटही गांव के रहनेवाले एएसआइ अशोक कुमार सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम उनके गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही ग्रामीणों की अपार भीड़ जुट गयी. चारों तरफ चीख पुकार शुरू हो गयी. देर रात तक पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा़ हर घर के लोग […]

राजपुर : प्रखंड की धनसोई पंचायत के चपटही गांव के रहनेवाले एएसआइ अशोक कुमार सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम उनके गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही ग्रामीणों की अपार भीड़ जुट गयी. चारों तरफ चीख पुकार शुरू हो गयी. देर रात तक पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा़ हर घर के लोग गम में अपने घरों में शोक मनाये. वहीं, इनके रिश्तेदारों का भी आना-जाना लगा रहा.

जबकि रविवार की सुबह मृतक जवान के पार्थिव शरीर को लेने के लिए राजपुर अंचलाधिकारी राकेश कुमार और धनसोई थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा पहुंचे. गांव के लोगों के बीच मातमी सन्नाटा था़ हर कोई आपस में इनके गुणों की चर्चा कर रहे थे. इस गांव के एक होनहार पुत्र के खोने के गम में सभी ग्रामीणों की आंखें नम थीं.

सभी ने इनके शरीर पर फूल-माला चढ़ाया़ दस बजे के बाद इनके शव को बक्सर के लिए रवाना किया गया, जो धनसोई होते हुए बक्सर पहुंचा. इस दौरान शव यात्रा में समहुता मुखिया नौशाद अली, धनसोई मुखिया रीता देवी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सैकड़ों पुरुष सहित महिलाओं और बच्चों ने भी भाग लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें