बक्सर : ठंड व कुहासा के कारण ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से कई-कई घंटे विलंब से चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चार एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चलने की सूचना है. अमृतसर से हावड़ा की ओर जानेवाली 13006, डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को 16 घंटे विलंब से आयेगी. वहीं,
दिल्ली से हावड़ा की ओर चलनेवाली 13132, डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन लगभग ढाई घंटे विलंब से आयेगी. जम्मुतवी से हावड़ा की ओर चलनेवाली 12332, हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय रात्रि 11.27 मिनट है, जो 13 घंटे शुक्रवार को विलंब से बक्सर आयेगी. वहीं, हावड़ा से दिल्ली की ओर जानेवाली 13131, आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 11.11 मिनट पर है, जो तीन घंटे 40 मिनट विलंब से बक्सर आयेगी.