केसठ : प्रखंड के नया बाजार स्थित मां भवानी मंदिर के परिसर में गुरुवार को शाहाबाद परिक्षेत्र चाटधारी आसामी संघर्ष समिति अंचल केसठ के किसानों ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता एनुल हक अंसारी ने की. बैठक में चाटधारी किसानों ने वन विभाग द्वारा चाट की जमीन पर पौधे लगाने के लिए चिह्नित किये जाने पर विरोध किया है.
और किसानों ने निर्णय लिया कि इसका हर तरह से विरोध किया जायेगा. किसानों का कहना है कि हाइकोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद वन विभाग पौधे लगा कर आदेश का अवहेलना कर रहा है, जिसको लेकर स्थानीय विधायक ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान को एक ज्ञापन दिया जायेगा.
बैठक में उपस्थित किसानों का कहना है कि हाइकोर्ट ने फैसला दिया है कि किसी की दखल नहीं होगी और किसी प्रकार का कार्य भी बंद रहेगा. बैठक में सुदर्शन पासवान, धनंजय यादव, सुनील दत्त, इस्माइल आजाद, मुखलाल धोबी, जग नारायण राम, गुप्तेश्वर कुमार आदि शामिल रहे.