डुमरांव़ : सोमवार को अनुमंडल के सोनवर्षा थाना अंतर्गत गिरिधर बरांव के राधाकृष्ण मंदिर से चोरों ने काले रंग के भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की चोरी कर ली़ इस मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बतायी जाती है़ चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी का माहौल बन गया़ इस बात […]
डुमरांव़ : सोमवार को अनुमंडल के सोनवर्षा थाना अंतर्गत गिरिधर बरांव के राधाकृष्ण मंदिर से चोरों ने काले रंग के भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की चोरी कर ली़ इस मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बतायी जाती है़ चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी का माहौल बन गया़
इस बात की जानकारी मिलते ही डीएपी कमला पति सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है़ वहीं, यह खबर जब आग की तरह आस-पास के इलाकों में फैली, तो ग्रामीणों का हुजूम मंदिर पहुंच गया और राधा की मूर्ति के साथ लगे कृष्ण की मूर्ति को ना देख काफी मायूस हुए़ इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरिधर बरांव के बधार में सुशीला देवी के ठाकुरबाड़ी में यह मंदिर स्थित है़ मंदिर के पुजारी मिश्र जी ने बताया कि सुबह में जब पूजन को लेकर मंदिर के समीप आया, तो दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था़ अंदर देखे जाने पर भगवान कृष्ण की मूर्ति गायब थी. इसकी जानकारी तत्काल सोनवर्षा पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर मूर्ति चोरों के सुराग पाने में लग गयी है़