राजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआसी भवन में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुवंश ने की. इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि रसोइयों का डाटा बेस तैयार कर उसे जल्दी देें, ताकि उनके आकस्मिक निधन पर उन्हें मुख्यमंत्री सहायता राशि कोष से राशि दी जा सके. साथ ही मध्याह्न भोजन पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालयों में भोजन करने के बाद बच्चे घर भाग जाते हैं,
जिसकी जवाबदेह विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे़ इसलिए बच्चों को विद्यालय में तीन बजे तक जरूर पढ़ाये. इसके बाद छात्रवृत्ति, पोशाक और अन्य योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र जमा करने का निर्देश दिया. वर्ग एक से पांच और 6-8 के वर्ग में नियोजित शिक्षकों की सूची जल्द जमा करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही यह भी आदेश दिया गया कि 6 जनवरी तक सभी बच्चों का खाता अवश्य खुलवाएं. इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2016, के लिए पाठ्य पुस्तकों का उठाव करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर मध्याह्न भोजन साधन सेवी संजय राय, विनोद पांडेय, अखिलेश्वर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे़