17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलाव की गरमी गरीबों को मिली

कांग्रेसियों ने ज्योति चौक पर जलाया अलाव बक्सर : जिला प्रशासन द्वारा कड़ाके की ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण और प्रशासन की विफलता के बीच कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की शुरुआत कर […]

कांग्रेसियों ने ज्योति चौक पर जलाया अलाव

बक्सर : जिला प्रशासन द्वारा कड़ाके की ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण और प्रशासन की विफलता के बीच कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की शुरुआत कर दी है. दो जनवरी से अलाव जलाने की घोषणा के आलोक में ज्योति प्रकाश चौक पर शनिवार की शाम अलाव जलाया. इसके लिए ट्रक से लकडि़यां भी मंगा ली गयीं हैं.

अलाव जलाने में सहयोग करनेवालों में ललन मिश्रा, पीके मिश्रा, इंटक के राकेश तिवारी, राहुल चौबे, अनिल श्रीवास्तव, लक्षमण शर्मा, रामजन्म सिंह यादव, लक्षमण उपाध्याय समेत अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे. श्री चौबे ने बताया कि कुहासे के बीच ठंड में सुबह से ही ज्योति चौक पर कोचस-सासाराम व भभुआ-मोहनिया मार्ग के यात्रियों का जमावड़ा लग जाता है

और यात्री ठंड के कारण ठिठुरते नजर आते हैं. ठंड से बचाव के लिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि दलित बस्तियों में रहनेवाले गरीब लोगों को इस आग से काफी राहत मिलेगी. रिक्शा, ठेला तथा गांव में घूम कर कबाड़ी खरीदने वाले शांति नगर के लोगों की हालत बदहाल है.

इसके अतिरिक्त मठिया, किला मैदान के पीछे, सर्किट हाउस के रास्ते में और रामरेखा घाट तथा नहर के इलाके में रहने वाले दलित-महादलित परिवार के लोगों की जान पर आफत आ चुकी है. अंगीठी-अलाव के सामने बैठ कर उन लोगों का दिन रात गुजर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें