17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप के बहुरेंगे दिन, वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

डुमरांव का होगा चौतरफा विकास डुमरांव : सूबे में सरकार ने विकास को लेकर कई योजनाएं लागू की हैं. इसके साथ ही डुमरांव में भी चौतरफा विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्पित हैं. उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन के […]

डुमरांव का होगा चौतरफा विकास

डुमरांव : सूबे में सरकार ने विकास को लेकर कई योजनाएं लागू की हैं. इसके साथ ही डुमरांव में भी चौतरफा विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्पित हैं. उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन के शिलान्यास के मौके पर कहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक ददन सिंह यादव उर्फ ददन पहलवान ने की.
जबकि सभा का संचालन विभागीय कनीय अभियंता देवेंद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया़ राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस भवन के निर्माण के बाद नगर पर्षद के दिन बहुरेंगे. दो करोड़ 32 लाख की योजना से तीन मंजिला भवन बनेगा, जिसमें नप कार्यालय सहित अन्य संसाधन उपलब्ध रहेंगे. शहर के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि शहर में पार्क, सामुदायिक भवन व तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना प्रस्तावित है़
जल्द ही इन योजनाओं को लागू किया जायेगा़ सभा को जदयू नेता कमलेश कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, चेयरमैन मोहन मिश्रा, दिनेश सिंह, अशोक प्रजापति, श्रीकांत कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया़ वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय विधायक व सरकार के सहयोग से गरीबों के कल्याण के लिए कई सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी,
जिससे गरीब-गुरबे लाभांवित होंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि डाॅ सुभाष चंद्रशेखर, कार्यपालक अनुभूति श्रीवास्तव, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सिटी मैनेजर कुमार गौतम, जेइ मनीष कुमार, जीतन यादव, ब्रजेश राय सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें