लैपटॉप के लिए बोर्ड में हंगामाआक्रोश. नगर पर्षद की बैठक में महिला पार्षदों ने एग्जीक्यूटिव अफसर से जतायी नाराजगीदो करोड़ से मिलेंगी जन सुविधाएं, 14वीं वित्त आयोग की राशि खर्च करने को मंजूरी20 जगहों पर लगेगी मिनी हाइमास्ट लाइट, टैक्स स्लैब छह के बदले दस रुपये वर्ग फुट फोटो-6-नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में शामिल अधिकारी व अन्य. बक्सर. नगर पर्षद में बोर्ड की बैठक में मंगलवार को लैपटॉप के लिए महिला वार्ड पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. कार्यपालक पदाधिकारी पर उदासीनता और निष्क्रियता का आरोप लगा कर पार्षदों ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया. पुरानी नगर पर्षद के समीप बनाये गये कूड़ेदान व अतिक्रमण पर भी पार्षदों ने रोष जताया. मंगलवार को बोर्ड की बैठक चेयरमैन शकुंतला देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 27 एजेंडों पर चर्चा की गयी. जन सुविधाओं पर जोर : 14वीं वित्त आयोग से मिली 2 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि से सड़क, फुटपाथ, पार्क के निर्माण व रोशनी की समुचित व्यवस्था को लेकर सहमति जतायी गयी. पांच साल से कर नहीं बढ़ने को लेकर चर्चा हुई जिसमें कर को 6 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़ाकर अब 10 रुपये प्रति वर्ग फुट करने पर सहमति बनी. हालांकि, इस पर कई पार्षदों ने विरोध जताया और कहा कि एक बार में दो रुपये से ज्यादा वर्ग फुट टैक्स स्लैब बढ़ाने पर विरोध हो सकता है. विभिन्न चौक-चौराहों, श्मशान घाटों समेत 20 चिह्नित स्थानों पर मिनी एलइडी हाइमास्ट लाइट लगाने की सहमति बनी. अमृत योजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए बक्सर शहर को सात खंडों में बांट कर जलमीनार लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. इसके अतिरिक्त ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के पास नाला निर्माण की सहमति बनी है. जबकि अनुमंडल कार्यालय के समीप पुराना नगर पर्षद के पास डीलक्स शौचालय के निर्माण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. आमदनी बढ़ाने के उपायों पर बल : उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद ने बताया कि कर्मियों को वर्दी देने पर भी आम सहमति बनी. जयप्रकाश बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण और मार्केट कांप्लेक्स निर्माण के लिए स्थल चयन का प्रस्ताव पारित किया गया. महात्मा गांधी बड़ी बाजार में छह दुकानों के निर्माण पर सहमति जतायी गयी.वहीं, विद्युत शव दाह गृह चरित्रवन और छोटकी सारिमपुर में पशु शव गृह बनाने पर सहमति जतायी गयी. साथ ही पुरानी सफाई व्यवस्था को जारी रखने का भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार व वार्ड पार्षद वंदना श्रीवास्तव, सोनू राय, सुशीला देवी, संजय केसरी, लक्ष्मण प्रसाद, संतोष सिंह, सलीम अंसारी, राजू कुमार, नेमतुल्लाह फरीदी, श्रीराम यादव, पूनम देवी, उर्मिला देवी, कैलाश पांडेय आदि शामिल थे………………………………………………चार माह बाद खुले टेंडर :लैपटॉप के लिए महिला वार्ड पार्षदों के हंगामा के बाद धूल फांक रही फाइल को मंगा कर उसकी निविदा खोल दी गयी. डेढ़ दर्जन महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप देने के लिए 28.अगस्त को निविदा निकाली गयी थी. चार महीने बाद भी उसे नहीं खोला गया था और मामले को लंबित रखा गया. हंगामे के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी.
BREAKING NEWS
लैपटॉप के लिए बोर्ड में हंगामा
लैपटॉप के लिए बोर्ड में हंगामाआक्रोश. नगर पर्षद की बैठक में महिला पार्षदों ने एग्जीक्यूटिव अफसर से जतायी नाराजगीदो करोड़ से मिलेंगी जन सुविधाएं, 14वीं वित्त आयोग की राशि खर्च करने को मंजूरी20 जगहों पर लगेगी मिनी हाइमास्ट लाइट, टैक्स स्लैब छह के बदले दस रुपये वर्ग फुट फोटो-6-नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement