डुमरांव : नव वर्ष के आगमन में केवल 72 घंटे शेष हैं. जश्न मनाने को लेकर युवाओं की टोली जम कर तैयारी कर रही है़ इस बार अधिकांश युवा स्मार्ट फोन एवं वाट्सएप के जरिये न्यू इयर को सेलीब्रेट करेंगे. इसको लेकर मोबाइल की दुकानों पर नेट रिचार्ज की मांग बढ़ गयी है़ नववर्ष की पूर्व शाम टेलीकॉम कंपनियों के कई ऑफर भी बाजारों में नजर आने लगे हैं. युवाओं के दिल में पैठ जमा चुकी सूचना क्रांति नववर्ष के मौके पर धमाल मचायेगी.युवा तैयारी में जुट चुके हैं़
Advertisement
युवा वाट्सएप से करेंगे न्यू इयर को सेलिब्रेट
डुमरांव : नव वर्ष के आगमन में केवल 72 घंटे शेष हैं. जश्न मनाने को लेकर युवाओं की टोली जम कर तैयारी कर रही है़ इस बार अधिकांश युवा स्मार्ट फोन एवं वाट्सएप के जरिये न्यू इयर को सेलीब्रेट करेंगे. इसको लेकर मोबाइल की दुकानों पर नेट रिचार्ज की मांग बढ़ गयी है़ नववर्ष की […]
युवाओं की पहली पसंद
एसएम कॉलेज की छात्रा नीलम, माही, प्रिया व रानी कहती हैं कि स्मार्ट फोन व वाट्सएप आम हो चुका है. इनके जरिये ही अपनों को न्यू इयर के खास मौके पर सेलिब्रेट करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ यह काफी सस्ता व सुलभ है़ वहीं, छात्र विवेक, राजू, कृष्णा व अभिषेक की माने, तो नववर्ष पर सूचना तकनिक के माध्यम से अपने परिजनों, दोस्तों व रिस्तेदारों को शुभकामना देंगे.
कार्ड बाजार में छायी उदासी
एक दौर था जब ग्रीटिंग्स कार्ड की खरीददारी को लेकर दुकानों पर भीड़ लगती थी़ युवा से लेकर बुजुर्ग तक दूर-दराज के मित्रों व परिजनों को पोस्टकार्ड पर शुभकामना भेज कर साल को यादगार बनाते थे़ वहीं, सूचना क्रांति के गहरे पैठ से इसकी बिक्री मंद पड़ गयी है़ ग्रीटिंग्स दुकानदार लखन केशरी, मोहन राय व सोनू कहते हैं कि हर मेल के ग्रीटिंग्स उपलब्ध है, लेकिन खरीदार नहीं हैं.
संवरने लगे पिकनिक स्पॉट
नववर्ष के जश्न को लेकर शहर के पिकनिक स्पॉटों को सजाने-संवारने का काम जोरों पर चल रहा है़ युवा वर्ग इतने उत्साहित हैं कि इन जगहों पर श्रमदान कर रहे हैं. खास कर लड़कियां इस लम्हों को यादगार बनाने के लिए अपनी सहेलियों को पिकनिक स्पॉट पर चलने का आमंत्रण दे रही हैं. वर्ष 2015 को अलविदा व वर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी जोरों पर है़
माथा टेक करेंगे शुरुआत
नववर्ष पर बड़े-बुजुर्ग युवा व महिलाएं नगर के धार्मिक स्थल डुमरेजनी मंदिर, काली मंदिर, जंगलीनाथ, बांके बिहारी आदि मंदिरों में पहुंच ईश्वर के चौखट पर माथा टेक उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे. नववर्ष पर इन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है़ मंदिरों को सजाने के लिए समितियों द्वारा पटना व बनारस से फलों को मंगाया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement