35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की उपेक्षा कर रही सरकार : भाजपा

छह सूत्री मांगों को ले समाहरणालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन बक्सर : भाजपा के नेताओं ने सोमवार को पूरे राज्यस्तरीय धरना कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना दिया, जिसमें वक्ताओं ने राज्य सरकार भी निंदा की और कहा कि महागंठबंधन की सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है और किसानों का न धान […]

छह सूत्री मांगों को ले समाहरणालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

बक्सर : भाजपा के नेताओं ने सोमवार को पूरे राज्यस्तरीय धरना कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना दिया, जिसमें वक्ताओं ने राज्य सरकार भी निंदा की और कहा कि महागंठबंधन की सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है और किसानों का न धान खरीदा जा रहा है और नहीं नहरों में पानी पंहुचाया गया है.
धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने की व संचालन नवीन निश्चल चतुर्वेदी ने किया. धरना में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कुम्हार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार किसानों के हित को लेकर उदासीन है. गत वर्ष बक्सर में 16 स्थानों पर एसएफसी का क्रय केंद्र खोला गया था,
मगर इस वर्ष अब तक दो स्थानों पर ही क्रय केंद्र खोला है. सरकार ने बोनस भी 300 रुपये दी थी, जो ठीक से किसानों को नहीं मिल सका. पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. बिहार सरकार का रिमोट बड़े भाई के हाथ में और रिमोट की बैटरी इटली की मैडम के पास है. किसान मोर्चा के परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि यह सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पायेगी और बीच में ही ध्वस्त हो जायेगी.
भाजपा नेताओं ने छह सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा, जिसे जिलाधिकारी ने सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. मौके पर विश्वनाथ राम,पुनीत सिंह, विद्यापति पांडेय, पूनम देवी, इंदु देवी, पालदेव सिंह आदि ने संबोधित किया. धरना में संत सिंह, जय प्रकाश राय, सुखदेव राय, राजीव रंजन सिंह, भरत प्रधान, जय प्रकाश चौबे, मांधुरी कुंवर व नीलम सहाय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें