डुमरांव : रोहतास के बभनी पहाड़ी निवासी युवक सद्दाम हुसैन का तार बनारस के कई चकलाघरों से जुड़ा है़ भोली-भाली गरीब लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बनारस के चकलाघरों में बेचने का धंधा करनेवाला इस गिरोह का मुख्य आरोपित एय्यशी में हर दिन हजारों रुपये खर्च करता है़
नावानगर के छोटू पासवान की बेटी सोनी कुमारी को प्रेमजाल में फंसानेवाला कथित प्रेमी सद्दाम ही इस कांड का मुख्य आरोपित है, जो पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है. रविवार को नावानगर की पुलिस ने बनारस के मडुआडीह इलाके के एक चकला घर पर छापेमारी कर लड़की सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था.इस मामले में पुलिस ने लड़की के बयान को कलमबंद कर अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गयी है़
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में नावानगर के गुड्डु अली, रोहतास के समीर अंसारी, दिलदारनगर के छोटू साह व बनारस का मनौवर खां शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार इस गिरोह में रोहतास, बक्सर व यूपी के दिलदारनगर के कई युवक शामिल हैं. जानकारों की माने, तो सद्दाम सिलाई का काम दिखावे के लिए करता था़ इस काम के बहाने हर दिन नावानगर में देखा जाता था़