बक्सर : रंगमंच के प्रतिष्ठित कलाकार एवं प्रसिद्ध नाटककार प्रो. श्याम मोहन अस्थाना की गुरुवार को आरा में हुए निधन पर जिला एसोसिएशन ऑफ बक्सर-डॉब द्वारा शोकसभा आयोजित कर संवेदना जतायी गयी. शोकसभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश संगम ने की और संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया.
संवेदना प्रकट करते हुए डॉब के अध्यक्ष सुरेश संगम ने कहा कि स्व. अस्थाना नाट्य निर्देशक के साथ-साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व और उनके द्वारा रचित नाटक मेरा नाम मथुरा में अभिनय कर मुझे काफी खुशी है. इनके निधन से पूरा कला जगत आहत है. वहीं, महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि स्व. अस्थाना की यादें सांस्कृतिक जगत के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी. शोक सभा में संगीता कुमारी, अमित केजरीवाल, अनिता कुमारी, अभिषेक जायसवाल, तुषार राज, आर्यन कुमार, मारुति आनंद, राजेश सोनी, किशोर आनंद, रिद्धि कुमारी समेत कई अन्य कलाकार शामिल थे.