बक्सर : दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में दूसरे दिन 95 लाख 76 हजार के कृषि यंत्रों के खरीदारी किसानों ने की. दूसरे दिन जिले से आये किसानों से किला मैदान पूरे दिन गुलजार रहा. आवश्यकतानुसार अपने अत्याधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदारी किसानों ने की. साथ ही मेले में कृषि कार्य में उपयोगी व नवीन तकनीकीवाले अन्य कृषि यंत्रों की जानकारी किसान लिये. मेले में ज्यादातर किसान प्रतिदिन उपयोग में आनेवाले व जरूरी कृषि यंत्रों की खरीदारी किये.
सबसे ज्यादा लोगों ने पंप सेट, स्ट्रारीपर, सिंचाई पाइप, ट्रैक्टर इरीगेशन पाइप, चारा मशीन, जीरो टिलेज मशीन की बिक्री हुई. दूसरे दिन 450 किसानों ने 95 लाख 76 हजार रुपये की खरीदारी किये. मेले में डिलीवरी पाइप दवा स्प्रे मशीन से हार्वेस्टर तक की बिक्री हुई.