बक्सर : बक्सर-दिलदार नगर रेलखंड के पवनी कमरपुर हाॅल्ट के समीप हुई रेल दुर्घटना को लेकर सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जांच टीम ने संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की. पूरे दिन स्थानीय स्टेशन पर दुर्घटना से संबंधित लोगों से उनका अपना-अपना पक्ष लिया. इस घटना को लेकर रेलवे के आलाधिकारी काफी संजीदा हैं.
मामले को लेकर आइओडब्ल्यू पीके सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही एक एसएसइ व एक जेइ के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है. जांच में सीनियर डीएसओ डीपी मंडल और सीनियर डीइएन शामिल थे. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों से पूछताछ और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि 13 दिसंबर को पवनी-कमरपुर हाॅल्ट के समीप बीकानेर एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर से टकरा गयी थी. ट्रैक्टर का ड्राइवर जख्मी हो गया था. इसके चलते ट्रेन की बोगी संख्या बी टू पटरी से उतर गयी थी.