सहदेई बुजुर्ग : थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव में एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र की हत्या कर शव को एक पेड़ से लटका दिया गया. हत्या के बाद लोगों ने काफी हंगामा किया. बताया गया है कि स्कूली छात्र सोनू कुमार पास के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय तहसील कचहरी मुरौवतपुर में पांचवी कक्षा में पढ़ता था.
उसकी मां सुनैना देवी भी इसी स्कूल में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं. घटना के बाद पूरे टोले में कोहराम मच गया है. सूत्रों ने बताया कि गत रात सोनू अपनी मां के साथ सोया था और उसकी बहन खुशबू दूसरे कमरे में सोयी हुई थी. घटना कब हुई ,किसी को पता नहीं चला. सुबह जब उसकी बहन जगी, तो आंगन के पास ही लगे एक गागर नींबू के पेड़ से सोनू का शव लटका देख वह चिल्ला पड़ी. हत्यारों ने गरदन दबा कर उसकी हत्या करने के बाद बहन के ही दुपट्टे से उसे पेड़ में लटका दिया था.