चौसा : चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग के राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के पास गुरूवार को अपराह्न अनियंत्रित पिकअप ने बाइक पर सवार एक युवक को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय ग्रामीणों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक ईलाज के बाद बीएचयू रेफर कर दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जान कर दी जिससे करीब पांच घंटे तक यातायात ठप पड़ा रहा
बक्सर एसडीओ गौतम कुमार व डीएसपी शैशव यादव ने जाकर जाम हटवाने में प्रशासनिक पहल की. जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड स्थित राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव के निवासी सत्येंद्र राय का 20 वर्षीय पुत्र अंकित राय उर्फ सोनू राय और वशिष्ठ चौरिसया का 22 वर्षीय पुत्र संदीप चौरिसया बाईक से चौसा गैस एजेंसी से सिलिंडर लेकर अपने गांव डिहरी जा रहे थे.
चौसा मोहनिया मार्ग पर सिकरौल गांव के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार सडक पर गिर गए जिसमें अंकित राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और संदीप बुरी तरह से घायल होकर सड़क के किनारे छटपटाने लगा. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत फरार हो गया. आसपास के स्थानीय लोगों ने उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां बेहतर ईलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया.