35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वामित्र इंडिया समेत 10 बकायेदारों की कटी बिजली

बक्सर : लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखनेवालों पर विभाग ने अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. विभाग के अधिकारी टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर बकायेदारों का कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिये हैं. मंगलवार को नगर के अांबेडकर चौक समीप दस-दस बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया […]

बक्सर : लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखनेवालों पर विभाग ने अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. विभाग के अधिकारी टीम के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर बकायेदारों का कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिये हैं. मंगलवार को नगर के अांबेडकर चौक समीप दस-दस बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया. जेइ सचिन कुमार के नेतृत्व में बनी एक टीम अांबेडकर चौक समीप बकायेदारों का कनेक्शन काटने में जुटी हुई थी.

शर्ट डाउन लेकर बकायेदारों के तार को विद्युत खंभे से हटा दिया गया. इस दौरान डीसीएम 3201 कृष्णा सिंह, डीसीएम 18787 रविशंकर ओझा, डीसीएम 18607 मुकेश कुमार साह, डीसीएम 18630 उषा देवी, डीसीएम 17811 विश्वामित्र इंडिया, डीसीएम 2018 रामजी प्रसाद, डीसीएम 3082 अरविंद कुमार राय, डीसीएम 3247 मनीष कुमार, डीसीएम 3357 और डीसीएम 17428 का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया. सभी पर औसतन 20 हजार रुपये का बकाया था. सचिन कुमार ने बताया कि आगे बिजली का कनेक्शन काटने के लिए बकायेदारों की सूची तैयार की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें