बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में खेत घूमने गये एक किसान पर अचानक भंवरा मधुमक्खियों ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इनके काटने से किसान खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ा.
जख्मी किसान का उम्र तकरीबन 60 वर्ष बताया गया, जिसे ग्रामीणों व परिवारवालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना के संबंध में जख्मी किसान रामाशंकर सिंह के पुत्र विजय प्रकाश ने बताया कि हम धान पीटने के लिए गांव में मजदूर की खोज में गये हुए थे और पिता जी खेतों में बोये गये गेहूं की फसल देखने के लिए खेत पर गये थे.
इसी दौरान उनके ऊपर भंवरा मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी व बेहोश होकर खेत में गिर पड़े थे. इसकी सूचना गांव के कुछ लोगों ने मोबाइल पर दी कि उनके पिता पर भंवरा मधुमक्खियों ने हमला कर जख्मी कर दिया है और खेत में ही गिर पड़े हैं. घटना को देख कुछ किसान वहां से भाग खड़े हुए. पुत्र विजय जब खेत पर पहुंचा,
तो देखा कि मधुमक्खियों का हमला जारी था. इसे देख अपने पिता रामाशंकर सिंह को उसने तुरंत कंबल ओढ़ाया, तब जाकर उन्हें बचाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शी बबन राम व मार्कण्डेय ने बताया कि खेत घूमने के दरम्यान एक ओर से मधमुक्खियों का झुंड अचानक क्रोधित अवस्था में आया और किसान रामाशंकर पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया.