बक्सर : बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट रद्द कराने के लिए एक अलग से काउंटर खोला गया है.इस काउंटर से सिर्फ टिकट कैंसिल करने का काम होगा. एसएम एमके पांडेय ने बताया कि इस काउंटर से टिकट रद्द करने के लिए लोगों को प्राथिमिकी दी जायेगी.
रेलवे ने टिकट रद्द कराने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर अलग से काउंटर खोलने का आदेश दिया है.टिकट को रद्द कराने में यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने यह सुविधा मुहैया कराया है.अक्सर टिकट रद्द कराने को लेकर यात्री और क्लर्क आपस में भीड जाते थे.