डुमरांव : कोहरे की कहर लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है़ मंगलवार को रेलवे स्टेशन के बाइपास सड़क पर अहले सुबह ट्रक व ऑटो की टक्कर में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. इस हादसे के बाद ट्रकचालक वाहन के साथ फरार बताया जाता है़ जबकि ऑटो में सवार घायलों को राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां जख्मी एक महिला की हालत नाजुक बतायी जाती है़ महिला कोरानसराय की महेश्वरी देवी बतायी जाती है़ इस हादसे को लेकर पुलिस ने अनभिज्ञता जतायी है़ हालांकि पुलिस पता लगाने में जुट गयी है़ घटना को लेकर बताया जाता है कि पुराना भोजपुर से सवारी को लेकर ऑटोचालक डुमरांव आ रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना का कारण कोहरा बताया जाता है़
टक्कर के बाद ऑटो में सवार तीन यात्री जख्मी हो गये, जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया़ शेष घायलों का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका है़ राहगीरों के अनुसार ऑटो में पांच लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. जबकि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी बतायी जाती है़