बक्सर : बक्सर विधानसभा क्षेत्र के आय-व्यय को लेकर प्रत्याशियों की बैठक बक्सर एसडीओ गौतम कुमार की उपस्थिति में हुई, जिसमें बक्सर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़नेवाले मात्र आधा दर्जन प्रत्याशी बैठक में शामिल हुए. इन प्रत्याशियों ने अपने-अपने आय-व्यय का ब्योरा समर्पित कर दिया. आय-व्यय के ब्योरे को आठ दिसंबर तक सभी प्रत्याशियों से प्राप्त कर चुनाव आयोग को भेज दिया जायेगा.
सोमवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों से आय-व्यय का ब्योरा जमा कराया जायेगा. आय-व्यय का ब्योरा की जांच वाणिज्य कर अधिकारी समेत चुनाव से जुड़े अधिकारी कर रहे हैं. ब्योरा समर्पित नहीं करनेवाले प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग अपने नियमों के अनुसार अनुशासनिक कार्रवाई करेगा. शनिवार को हुई ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के आय-व्यय की बैठक में मात्र दो प्रत्याशी ब्योरा लेकर आये थे. रविवार को भी ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने अपना आय-व्यय का ब्योरा समर्पित कर दिया.