राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के संगरॉव गांव में बुधवार की दोपहर एक बजे के लगभग मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 25 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुमार पिता मुनि कुंभकार ने अपने शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा लिया. आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया़
पीड़ित को आनन-फानन में इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल बक्सर में भरती कराया. इस संबंध में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि विगत कई वर्षों से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था़ वह कई बार इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश भी किया था, लेकिन घरवालों ने उसे बचा लिया था,
लेकिन बुधवार को परिवार के सभी सदस्य खेत पर काम करने के लिए गये थे़ इसी बीच वह घर के अंदर दरवाजा बंद करके केरोसिन शरीर पर छिड़ लिया और आग लगा लिया. इसके बाद वह चिल्लाने लगा.