बक्सर . जिले के पांच राजकीय बुनियादी विद्यालयों में शिक्षक पद पर बहाल होने का दावा करने वाले 33 तथाकथित शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने फर्जी घोषित करार दिया है. इनके खिलाफ शिक्षा विभाग ने शनिवार को विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि शिक्षक पद पर बहाल होने का दावा कर रहे तथाकथित शिक्षकों ने नियुक्ति के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सेवा नहीं लिये जाने पर पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. सभी शिक्षक वर्ष 1991 से 2007 के बीच शिक्षक पद पर बहाल होने का दावा किया था. ऐसे में निगरानी विभाग ने सभी के नियुक्तिपत्रों की जांच कर फर्जी करार दिया है. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी नीतीश चंद्र मंडल के आदेश पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विभागीय सूत्रों के अनुसार ये तथाकथित शिक्षक नियुक्ति पत्र को लेकर वर्षो से विद्यालयों में सेवा देने का मामला उठा रहे थे. अंत में जब विभाग ने उनका सेवा नहीं लिया, तो तथाकथित शिक्षकों ने पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद निगरानी जांच ने बक्सर, इटाढ़ी, डुमरांव, चौसा एवं ब्रrापुर के राजकीय बुनियादी विद्यालयों में दावा कर रहे शिक्षकों की नियुक्ति पत्र को जांच कर फर्जी एवं धोखाधड़ी करार दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी फर्जी तथाकथित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. वहीं, इटाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय राजकीय बुनियादी विद्यालय के 16 तथाकथित शिक्षकों पर बीइओ अजय कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर इटाढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन तथाकथित शिक्षकों में गोला बाजार बक्सर के आदित्य रंजन, निर्मल, सोहनी पट्टी की नीलम राय, परमानंद राय, नीरा कुमारी, सिविल लाइन के विनोद कुमार सिन्हा, अतुल कुमार सिंह, छोटकी सारीमपुर के कुमुद लाल, धन राज सिंह, अरविंद कुमार सिंह, चक्की के धन जी सिंह, पुराना चौक के अंजु प्रवीन, कैमूर के मधु कुमारी, कृष्ण कुमार, रोहतास के विनोद नारायण सिंह एवं पटना के सविता कुमारी शामिल हैं. इसके अलावा कैमूर जिले की मधु कुमारी को फर्जी आदेशपाल पद पर दावा करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
BREAKING NEWS
जिले के 33 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज
बक्सर . जिले के पांच राजकीय बुनियादी विद्यालयों में शिक्षक पद पर बहाल होने का दावा करने वाले 33 तथाकथित शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने फर्जी घोषित करार दिया है. इनके खिलाफ शिक्षा विभाग ने शनिवार को विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि शिक्षक पद पर बहाल होने का दावा कर रहे तथाकथित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement