राजपुर : प्रखंड क्षेत्र के बसही गांव में विगत 20 साल से चल रहे भूमि विवाद को राजपुर अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए परचा धारकों को जमीन का वाजिब हक दिलाया है़. इस बारे में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि बसही गांव के रहने वाले मुरारी बिंद और कमला बिंद का वषार्े से कब्जा था ज़बकि इस जमीन का पर्चा 1995 में ही कई लोगों के नाम से काट दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी इस पर अन्य पर्चाधारियों को खेती नहीं करने दिया जा रहा था़
जिसको लेकर इन लोगों द्वारा न्याय की गुहार लगायी गई थी़. लेकिन आज तक इस पर दखल नहीं दिलाया गया था़ वहीं इस मामले की त्वरित जांच करते हुए राजपुर सीओ द्वारा मौके पर जांच कर जमीन की पैमाइश करके उनकी जमीन के हिस्से को उन पर्चाधारियों के हवाले कर दिया
है़इन लोगों को दिलाया गया दखलइस जमीन का पर्चाधारी रहे श्रीभगवान बिंद ,रामगहना बिंंद ,रामअवध बिंद ,रामएकबाल बिंद ,योगेन्द्र बिंद ,मोहन बिंद, मनीराम बिंद ,प्रमोद बिंद और वीरा बिंद को जमीन पर दखल दिलाया गया है. ़इस जमीन पर दखल दिलाने के बाद इन लोगों के बीच काफी खुशी का माहौल था़. इन लोगों ने बताया कि जमीन मिलने से हम अपनी रोजी-रोटी के लिए अपने खेतों में अनाज का उत्पादन करेंगे़.
इसके लिए तैयारी भी कर लिये हैं़ अब इस खेत में गेंहू और चना की बोआई करेंगे.शिक्षक नियोजन : जांच में पंचायत सचिवों पर गाज 186 शिक्षकों नहीं मिला अभिलेखडुुमरांव़ प्रखंड के पंचायतों में वर्ष 2003 से 2005 के शिक्षक नियोजन के दौरान बहाल हुए शिक्षकों का जांच के दौरान 186 शिक्षकों के अभिलेख नहीं मिलने से विभाग में अफरा-तफरी मच गई है़
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि बहाली के दौरान जमकर धांधली की गई है़ हाईकोर्ट के निर्देश के बाद निगरानी द्वारा विभाग से बहाली के दौरान शिक्षकों के अभिलेखों की मांग की गई थी़ लेकिन प्रखंड स्तर से अब तक विभिन्न पंचायतों मंंे बहाल हुए 186 शिक्षकों के अभिलेख नहीं मिलने से विभाग पशोपेश में फंस गया है़
वहीं दूसरी ओर इस मामले में कई तरह के संदेह होने से नियोजन प्रक्रिया जांच के घेरे में आने की संभावना बढ़ गई है़ इन पंचायतों से नहीं मिला अभिलेखमठिला 25, कोरानसराय 42, नुआंव 2, अटांव 2, अरियांव 34, छतनवार 3, नंदन 12, मुगांव 1, कनझरूआ 22, डुमरांव नगर 22़-क्या कहता है विभागप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पंचायतों से नियोजित शिक्षकों की अभिलेख समय से नहीं मिलता है
तो पंचायत सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी़ इस संबंध में विभाग ने पंचायत सचिवों को अंतिम पत्र जारी किया है़ रालोसपा विधायक के निधन पर शोकडुमरांव़ बिहार के हरलखी विधानसभा क्षेत्र के रालोसपा विधायक बंसत कुशवाहा के निधन पर पार्टी नेताओं ने शोक-संवेदना व्यक्त की है़
रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव रामबिहारी सिंह ने श्री कुशवाहा के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया है़ वहीं मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक के दौरान विधायक के निधन पर शोक सभा करते हुए दो मिनट का मौन रखा़ मौके पर अमरेन्द्र कुमार, सिपाही राजभर, रघुवंश कुशवाहा, सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़