35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी की हर तरफ से सरकार को सराहना

बक्सर : प्रदेश में शराबबंदी को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और सामान्य जन के बीच अच्छी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोगों का कहना है कि शराबबंदी से सरकार को राजस्व में घाटा चाहे जो हो, मगर समाज के निचले तबके के परिवारों को काफी राहत मिलेगी. जो मेहनत मजदूरी करके दिन भर […]

बक्सर : प्रदेश में शराबबंदी को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और सामान्य जन के बीच अच्छी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोगों का कहना है कि शराबबंदी से सरकार को राजस्व में घाटा चाहे जो हो, मगर समाज के निचले तबके के परिवारों को काफी राहत मिलेगी. जो मेहनत मजदूरी करके दिन भर का कमाया पैसा शराब में उड़ा देते हैं.

ऐसे लोगों के परिवार निश्चित तौर पर शराबबंदी से खुशहाल होगा. जिला जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रभु कुमार गोंड ने शराबबंदी के फैसले को सरकार का ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताया और कहा कि इसकी बंदी के बाद विकास के रास्ते खुलेंगे और इसका दूरगामी परिणाम निकलेगा, जिससे राज्य के गरीबों, वंचितों, दलितों, शोषितों और आदिवासियों को राहत मिलेगी.

वहीं, बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संगत के परम संत बाबा उमाकांत जी महाराज ने शराबबंदी की घोषणा का स्वागत किया है और कहा है कि नयी सरकार को गो-हत्या पर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार करे. संगत के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय कुमार बेसरा, जिलाध्यक्ष प्रभु कुमार, अजय सिंह, मन्नु लाल चौधरी, लक्ष्मण सिंह, गोविंद जी, अंजय शर्मा, जयप्रकाश उपाध्याय आदि ने भी सरकार की सराहना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें