बक्सर : समाहरणालय कक्ष में डीएम सह रजिस्ट्रार रमण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटावेस को अद्यतन करने एवं आधार संख्या को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में डालने संबंधी कार्य को लेकर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें डाटावेस करने को लेकर उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दी गयी
और इस कार्य में लगे लोगों के बारे में बताया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या डाटावेस में डालने के लिए एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर संबंधित बीडीओ एवं नगर पर्षद क्षेत्र में संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद चार्ज अधिकारी जनगणना के रूप में कार्य करेंगे.
प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर पर्षद डुमरांव के सुनील कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी जनगणना कुमारी अनुपम सिंह, सभी प्रखंड के बीडीओ, जिले के दो-दो पर्यवेक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षक के रूप में जनगणना के सहायक निदेशक पटना सह मास्टर प्रशिक्षक भारत सरकार के धीरेंद्र कुमार शामिल थे.