35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटाढ़ी के दरहपुर गांव में बनेंगे दो पुल

बक्सर : स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को जिले के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. इस दौरान गांवों की समस्याओं से रूबरू हुए और समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं अधिकारियों से बात की. गोलंबर से जासो जानेवाली जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया. इटाढ़ी प्रखंड […]

बक्सर : स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को जिले के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. इस दौरान गांवों की समस्याओं से रूबरू हुए और समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं अधिकारियों से बात की. गोलंबर से जासो जानेवाली जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया. इटाढ़ी प्रखंड के ओराप और दरहपुर गांव में नहर पर दो पुल बनाने के लिए सांसद फंड से राशि देने का आश्वासन दिया.

नदांव में ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया. वहीं, मनोहरपुर में खेल मैदान की बाउंड्री, नारायणपुर में नाला की सफाई कराने का आश्वासन दिया और भखवा में टूटे पुल को मरम्मत कराने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया है.

इसके अलावे नावानगर में विगत दिनों रेप की पीड़ित लड़की के परिजनों से मिल कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और अंत में डुमरी में आयोजित यज्ञ में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, ग्रामीण आवास सहायकों, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, लेखा सहायक पद को स्थायी करने और मानदेय देने समेत चार सूत्री मांगों को सांसद को सौंपा. नेतृत्व सत्येंद्र कुंवर ने किया. भाजपा जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी, इंद्रजीत पाठक, उपेंद्र गौतम, भरत प्रधान, संतोष सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें