बक्सर : बक्सर जयप्रकाश नारायण बस अड्डा से अन्य राज्यों के लिए खुलनेवाली बसों पर लदनेवाले सामान की न जांच होती है और न ही प्रशासनिक स्तर पर उस पर अंकुश है. यात्री से ज्यादा बस अड्डे से गुजरनेवाली बसों पर माल लदा होता है.
जिस पर जिला पुलिस की नजर नहीं जा पाती है. सूत्रों की मानें, तो इन सामान की आड़ में रांची-टाटा से आने व जानेवाली बसों पर प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी बेरोकटोक आसानी से हो जाती है. इन बसों की जांच नहीं होने से मादक पदार्थ आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंच जाता है.
नहीं होती कभी बसों की जांच : बक्सर जयप्रकाश नारायण बस अड्डा से उत्तरप्रदेश के बलिया, झारखंड की राजधानी रांची, टाटा, बोकारो की कई बसें प्रतिदिन आती व जाती हैं. यात्रियों से ज्यादा इन बसों की छतों पर माल की ढुलाई होती है.
यह माल ढुलाई प्रतिदिन इन एक्सप्रेस बसों पर होती है. बसों पर आने जानेवाले मालों की जांच कभी नहीं होती है.
होती है मादक पदार्थों की तस्करी
बेरोकटोक हो रहे मालों की ढुलाई से मादक पदार्थों की तस्करीवाले गिरोह इस सुविधा को अपना सुरक्षित साधन मानते हैं. सूत्रों की मानें, तो बसों की छतों पर लदनेवाले सामान के बीच गांजे व अन्य मादक पदार्थ छुपा कर मंगाया जाता है.
यह सामान अपनी सुविधानुसार रास्ते में ही बसों की छतों से गिरा लिया जाता है. इन सामान की जांच कहीं नहीं की जाती. इसलिए यह व्यवसाय आसानी से बसों के माध्यम से फल फूल रहा है.
सामान के बोरे व सब्जी के साथ होता है धंधा : सूत्रों के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले शातिर हैं. बोरों के बंधे गठरों एवं सब्जी के बीच में गांजा जैसा मादक पदार्थ डाल कर आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाया जा रहा है. पैसे की लालच में बस व्यवसायी यात्रियों से ज्यादा इन सब्जी व बोरे के बंडलों को लादने में फायदे कमा रहे हैं.
ये बस अब यात्री वाहन की बजाय माल वाहक हो गयी हैं. सब्जी व बोरे की बंडलें समझ शायद पुलिस भी कभी जांच करना उचित नहीं समझती है और यह धंधा बेरोकटोक आसानी से संचालित हो रहा है. इससे धंधेबाजों को आसानी व सुरक्षित संचालन महसूस हो रहा है.
क्या कहते हैं बस मालिक : कुमार शैलेंद्रा बस के मालिक अनिल राय ने कहा कि मेरी बस पर रांची से केवल सब्जी लेकर आती है, जिसका किराया मामूली होता है.केवल सब्जी लदा होता है, जिसके कारण हम लोग इसकी जांच नहीं करते हैं कि टोकरी व गट्ठर में अन्य कुछ लदा हुआ है.
क्या कहते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी : बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैशव कुमार ने कहा कि इन दिनों बस पर लदे सामान की जांच नहीं हो पायी है. इस पर बक्सर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं बक्सर पुलिस की संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया जायेगा.