संवाददाता, बक्सर
प्रोपर्टी एजेंट वसीम अंसारी के हत्या के मामले का खुलासा शीघ्र ही करने का पुलिस ने दावा किया है. पुलिस का यह दावा मृतक प्रोपर्टी एजेंट की मां द्वारा हत्या में शामिल लोगों के नाम खोले जाने से और पुख्ता हो गया है. वैसे फॉरेसिंक की टीम ने रविवार को हत्या से संबंधित कई साक्ष्य को जमा किया. प्रोपर्टी एजेंट वसीम की हत्या को लेकर सारीमपुर के इलाके में रोष है. हालांकि हत्या के इस मामले में पुलिस को अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी करने में सफलता नहीं मिली है, लेकिन पुलिस का दावा है कि हत्यारों तक कानून का हाथ शीघ्र ही पहुंच जायेगा. उल्लेखनीय है कि नगर के सारीमपुर में वर्षो से कैमूर जिले के नुआव गांव निवासी वशीम अंसारी किराये का मकान लेकर रहता था. पुलिस का कहना है कि वशीम गोलंबर के समीप एक मोबाइल का दुकान चलाता था, लेकिन छह माह पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के कारण वसीम ने दुकान बंद कर दिया था. इसके बाद जमीन के खरीद बिक्री के व्यवसाय से जुड़ गया. शनिवार की सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जासो रोड से वसीम का शव बरामद हुआ. वसीम की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक के मामा आरिफ अंसारी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हत्या के इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने गोलंबर के समीप आरा-बक्सर मार्ग को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. इस बीच डीएससपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मृतक वसीम की मां ने हत्या के मामले में शामिल कुछ लोगों का नाम बताया है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि हत्या पर पड़े राज का पुलिस शीघ्र ही खुलासा कर देगी. डीएसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले में फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया है. मृतक के शरीर पर मिले बाल को भी टीम ने जांच के लिए जब्त किया है.