बक्सर : कम उम्र के नौजवानों में दुनिया की चकाचौंध हावी हो रहा है. अच्छा मोबाइल, महंगी बाइक समेत अन्य बड़े-बड़े ब्रांड के सामानों की चाह रखते हैं और जाने-अनजाने में अपराध कर जाते हैं.
ऐसा ही कुछ हुआ पीपी रोड स्थित एक दवा दुकान में, जहां से सोमवार को एक 15 साल का लड़का दुकान में रखा मोबाइल लेकर फरार हो गया. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरा वाकया कैद हो गया. फुटेज के अनुसार लड़का अच्छे घर का प्रतीत होता है. इस मामले को लेकर जब दुकानदार गोविंद जायसवाल थाने पहुंचे,
तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. गोविंद जायसवाल ने बताया कि पुलिस चोरी के बदले मोबाइल गुम होने का सनहा दर्ज करने की बात कहने लगे. इस पर पीड़ित वापस घर आ गया. पीड़ित ने बताया कि चोरी का सारा वाकया वीडियो फुटेज में उपलब्ध होने के बाद भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दी. हालांकि थाना प्रभारी राघव दयाल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी का मामला दर्ज किया जायेगा और चोर की पहचान कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
ट्रेन की चपेट में आने से यात्री की मौत बक्सर. मंगलवार को वरुणा-बक्सर स्टेशन के बीच पोल संख्या 607/08 के समीप एक 30 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है. शव को जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वरुणा-बक्सर स्टेशन के बीच एक अज्ञात यात्री गिर गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.