बक्सर : शहर का रिहायशी इलाका माना जानेवाला नालबंद टोली मुहल्ले में पिछले कई महीनों से विद्युत आपूर्ति खराब चल रही है. गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण पूरे दिन बिजली गुल रही. निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने में विभाग नाकाम साबित है. विगत छह माह के अंदर तीन पुराने ट्रांसफॉर्मर बदले जा चुके हैं,
लेकिन बिजली समस्या से अब तक लोगों को निजात नहीं मिल पायी है. मुहल्लावासियों का कहना है कि विभाग एक ट्रांसफॉर्मर के खराब होने पर पुन: दूसरा खराब ट्रांसफॉर्मर लगा देता है, जिससे कुछ महीने के बाद पुन: ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाता है. विगत छह माह में विभाग ने तीन ट्रांसफॉर्मरों को बदल चुका है, जिसमें एक ट्रांसफॉर्मर को बदलने का काम चल रहा है. लेकिन इस बार मुहल्लावासी नया ट्रांसफॉर्मर लगाने पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि यदि विभाग नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाता है,
तो ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने दिया जायेगा. वहीं, विभाग के एसडीओ ने बताया कि खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रावधान नहीं है. रिपेयर ट्रांसफॉर्मर को ही लगाने का प्रावधान है. बता दें कि बिजली समस्या को लेकर इस मुहल्ले से सबसे ज्यादा शिकायत दर्ज करायी जाती है.
पिछले कई माह से मुहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता हुक का प्रयोग करते हैं, जिससे एलटी तार आपस में टकरा जाता है और ट्रांसफॉर्मर को नुकसान होता है. इस संबंध में उपभोक्ताओं को हिदायत दी गयी है, लेकिन लगातार हुक का प्रयोग हो रहा है.