28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों व पिछड़ों का वोट प्रभावित किया दबंगों ने : ददन

बक्सर : सूबे के पूर्व मंत्री और डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने बिहार के चौथे और पांचवें चरण के चुनाव से जुड़े जिलों सीवान, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी आदि क्षेत्रों का दौरा करने के बाद लौट कर बताया कि पूरे बिहार में महागंठबंधन के प्रति […]

बक्सर : सूबे के पूर्व मंत्री और डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने बिहार के चौथे और पांचवें चरण के चुनाव से जुड़े जिलों सीवान, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी आदि क्षेत्रों का दौरा करने के बाद लौट कर बताया कि पूरे बिहार में महागंठबंधन के प्रति जनता ने विश्वास जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उट-पटांग बयानों से ऊब कर जनता ने विकल्प के रूप में महागंठबंधन को चुना है. सूबे के मुखिया फिर नीतीश कुमार ही बनेंगे.

नीतीश की छवि पूरे देश में बेहतर हो गयी है. उन्होंने कहा कि दलितों, गरीबों व पिछड़े मतदाताओं को डरा कर रोकने का काम दबंगों द्वारा कराया गया और चुनाव आयोग के अधिकारी भी इस पर अंकुश नहीं लगा पाये.

भविष्य के लोकसभा चुनाव में भी नीतीश को आगे रख कर ही महागंठबंधन मैदान में उतरेगा. संवाददाता सम्मेलन में ददन यादव ने यह जानकारी दी. संवाददाता सम्मेलन में राजा पहवा, जदयू के प्रदेश महासचिव श्रीकांत कुशवाहा, राजद के महासचिव सूबेदार यादव व जालिम सिंह भी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि देश में बिहार का प्रधानमंत्री अब तक नहीं बना है और अगले लोकसभा चुनाव में महागंठबंधन नीतीश को आगे रख कर चुनाव लड़ेगी और नीतीश को प्रधानमंत्री की कुरसी पर बैठाने का काम बिहार की जनता करेगी. श्री यादव ने कहा कि राजग गंठबंधन के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टियों की हवा निकल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें