बक्सर : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में आठ नवंबर को होनेवाले विधानसभा मतगणना को लेकर बैठक हुई.
बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने भाग लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दिन सबसे पहले डाक मत पत्रों की मतगणना की जायेगी.इसके आधा घंटा बाद यानी प्रात:
आठ बजे से इवीएम की मतों की गणना की जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग-अलग विधानसभा के अनुसार मतगणना कक्ष बनाये गये हैं. प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाये गये हैं और प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक मतगणना माइक्रो आॅब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
उन्होंने कहा कि डाक मत पत्रों की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो टेबल लाये जायेंगे. बैठक के दौरान मतगणना संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी और मतगणना के दौरान उत्पन्न होनेवाली समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा की गयी. मतगणना कार्य में लगाये गये मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक और माइक्रो आब्जर्बर का प्रशिक्षण चार नवंबर को नगर भवन में 11 बजे निर्धारित किया गया हैं, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में नोडल पदाधिकारी मो.नासिर हुसैन और शिवप्रकाश राय मौजूद रहेंगे.