बक्सर : विधानसभा चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को पांच लेयर में बांट कर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. यह जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चार बूथों पर एक पेट्रोलिंग, 15 बूथों पर एक पेट्रोलिंग, थाना क्षेत्र में एक पेट्रोलिंग,
अंचल क्षेत्र में एक पेट्रोलिंग और अनुमंडल स्तर पर एक पेट्रोलिंग की व्यवस्था दंडाधिकारी के साथ की गयी है. ऐसी स्थिति में किसी भी बूथ पर अनहोनी होने की स्थिति में पेट्रोलिंग दल का दूसरा लेयर काम करेगा और किसी भी सूरत में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होगी. उन्होंने बताया कि 12 चेक पोस्ट विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद ही बना दिये गये थे और मतदान को लेकर अतिरिक्त दस नये चेक पोस्ट बना दिये गये हैं, जहां वाहनों की जांच और आवश्यक जांच की जा रही है. सभी चेक पोस्ट मतदान के समाप्ति तक काम करेंगे. उन्होंने बताया कि 24 घंटे चेक पोस्टों पर बिजली की व्यवस्था और सुरक्षा बलों की टुकडि़यां तैनात रहेंगी.