बक्सर : शाम डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मॉक पोल कैसे किया जायेगा? और यह कार्य हर हाल में मतदान शुरू होने से पहले पूरा कर लेना है. सेक्टर मजिस्ट्रेटों व माइक्रो आॅब्जर्वरों को चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां अंतिम रूप से दी. साथ ही चिह्नित किये गये बूथों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया.
233 बूथों पर तैनात रहेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर : 11 लाख 88 हजार 636 मतदाता मैदान में खड़े 73 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में कुल 1156 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 46 सहायक बूथ हैं. इस बार के चुनाव में 233 बूथों पर माइक्रो आॅब्जर्वर रहेंगे. 60 बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग होगी, जिसमें बक्सर विधानसभा क्षेत्र में 22 बूथ, राजपुर में 14 बूथ,ब्रह्मपुर में पांच बूथ और डुमरांव में 19 बूथों पर इसकी व्यवस्था होगी. 40 बूथों पर एन्ड्रायड मोबाइलों से लैस कर्मी होंगे, जो हर मतदाता की गतिविधियों को कैमरे में कैद कर नियंत्रण कक्ष को भेजते रहेंगे.