नावानगर : प्रखंड के बेलाव खेल मैदान में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा सभा में महज 10 मिनट ही बोल पाये. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूरब से सूर्य का निकलना तय है, उसी प्रकार एनडीए की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि दोनाें जगह अगर एक ही सरकार रहेगी, तो जनता को लाभ मिलेगा.
बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि दोनाें भाई लाश रूपी कांग्रेस के साथ मिल कर राजनीति कर रहे हैं, जो सफल नहीं होंगे. यह लड़ाई विकास बनाम विनास की है. सभा की अध्यक्षता जनार्दन पांडेय तथा संचालन धीरज राम ने किया. मौके पर रामजी यादव, जवान कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, उपेंद्र पाठक, भोला सिंह, मनोज सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.