डुमरांव : अनुमंडल मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर कोरानसराय व डुमरांव नहर मार्ग पर बंझू डेरा गांव के समीप नहर में ट्रैक्टर पलटने से नंदन गांव निवासी मजदूर रामजी यादव की मौत हो गयी़ मृतक स्व़ राधाकृष्ण यादव का पुत्र बताया जाता है, जो बिजली का पोल गाड़ने का काम करता था.
इस हादसे के बाद गांव के लोगों सहित प्रत्याशी ददन पहलवान मौके पर पहुंचे और अपने प्रचारवाहन से तत्काल अनुमंडल अस्पताल जख्मी युवक को पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मजदूर को देखते ही मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया़ मृतक की पत्नी आशा देवी के रूदन से गांव गमगीन हो गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अस्पताल में पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. मृतक के दो बेटे व एक बेटी के सामने अब भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ वहीं, परिवारिक लाभ योजना के तहत बीडीओ ने 20 हजार रुपये की राशि व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया द्वारा तीन हजार रुपये की राशि तत्काल परिजनों को दी गयी. इस घटना के बाद गांव में दुर्गापूजा का माहौल मातम में तब्दील हो गया है़ लोग अब कह रहे हैं कि इस वर्ष का दुर्गाप्ूजा खत्म हो गया.