30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा दिखायेगी अपना दम

हुंकार रैली की तैयारी को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत जिले के ग्रामीण इलाकों में भी हुई नुक्कड़ सभा बक्सर. 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली की तैयारी जिले में जोर शोर से चल रही है. रैली को सफल बनाने के लिए बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में भाजपा […]

हुंकार रैली की तैयारी को लेकर भाजपा ने झोंकी ताकत

जिले के ग्रामीण इलाकों में भी हुई नुक्कड़ सभा
बक्सर. 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली की तैयारी जिले में जोर शोर से चल रही है. रैली को सफल बनाने के लिए बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में भाजपा जिलाध्यक्ष राज वंश सिंह के नेतृत्व में हुंकार रथ को रवाना किया गया. ब्रह्मपुर, चौगाईं, केसठ, डुमरांव समेत अन्य प्रखंडों में हुंकार रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया . इन जगहों पर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण घई, प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, विधायक दिलमणि देवी, सच्चिदानंद सिन्हा, पूर्व विधायक डा. स्वामी नाथ तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि इस बार रैली में भाजपा दिखायेगी अपना दम. डुमरांव (नगर) प्रतिनिधि के अनुसार: हुंकार रैली को लेकर भाजपा पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय तथा जिला महामंत्री रमेश सिंह ने प्रचार रथ को नगर के राजगढ़ से झंडी दिखा कर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर देश को विकास की राह पर भाजपा लायेगी. वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को जम कर कोसा. इस अवसर पर राजू सिंह, सोनू सिंह, अरविंद राम, मोनू सिंह, सत्येन्द्र पहलवान समेत अन्य उपस्थित थे.
केसठ प्रतिनिधि के अनुसार: हुंकार रथ पहुंचने पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. पुराना बाजार स्थित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. मौके पर अतिपिछड़ा मंच के जिला मंत्री धनंजय आर्य, रिंकू सिंह, रजनीकांत तिवारी, सुमंत तिवारी, श्रीनिवास दुबे, पिंकू दुबे, जग नारायण दुबे समेत अन्य उपस्थित रहे.
चौगाईं प्रतिनिधि के अनुसार: प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुंकार रथ पहुंचा. भाजपा नेताओं ने आयोजित नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से 27 अक्तूबर को पटना चलने की अपील की. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पंडित, रीपू सिंह, पिंटू कुमार सिंह, जिबराइल अंसारी, रोहित प्रताप शाही समेत अन्य उपस्थित रहे. इधर भारतीय जनता पार्टी मानवाधिकार मंच की बैठक जिलाध्यक्ष मदन जी दूबे की अध्यक्षता में वेदशिरा मुनि आश्रम पर हुई. बैठक का संचालन रीता देवी ने की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने 27 अक्तूबर को हुंकार रैली की तैयारी की समीक्षा की. कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों से करीब ढ़ाई हजार की संख्या में कार्यकर्ता हुंकार रैली में भाग लेंगे. इस अवसर पर केदार नाथ तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें