केसठ (बक्सर) . स्थानीय प्रखंड के पुराना बाजार स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर की मनमानी के कारण कर्मचारियों व दूरदराज गांवों से आये उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पडा. मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे अचानक पोस्टमास्टर द्वारा डाकघर बंद कर चले जाने से डाक लेकर आये कर्मचारी बाहर खड़ा होकर इंतजार कर रहे. वहीं पांच किलोमीटर दूर से चल कर आये उपभोक्ता भी वापस लौट गये. जीडीएस कर्मचारी नथुन सिंह, सूर्यदेव राम चनवथ, तुलसी राम सोनवर्षा, बीपीएम बिंदेश्वरी सिंह चनवथ, उपेंद्र कुमार वर्मा समेत कई उपभोक्ता निकासी व जमा के लिए घंटों खड़े रहे. वहीं दोपहर 1.20 बजे पहुंचे मेल पियून हसामुद्दीन अंसारी कोरानसरैया ने भी डाकघर बंद होने के कारण तीन बजे वापस लौट गये, जिससे कर्मचारी समेत उपभोक्ताओं में आक्रोश है. पर्व त्योहार के मौसम में डाकघर बंद होने से परेशानी होती है. विदित हो कि डाकघर के अंतर्गत दर्जनों गांव आते हैं. वहीं सारा, चनवथ, केसठ समेत कई गांवों के ग्राहक बैरंग लौट गये. पोस्टमास्टर रामचंद्र श्रीवास्तव से संपर्क कर बातचीत नहीं हो पायी, लेकिन घर वाले बीमारी की बात बता रहे थे.
BREAKING NEWS
साढ़े बारह बजे ही डाकघर हुआ बंद
केसठ (बक्सर) . स्थानीय प्रखंड के पुराना बाजार स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर की मनमानी के कारण कर्मचारियों व दूरदराज गांवों से आये उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पडा. मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे अचानक पोस्टमास्टर द्वारा डाकघर बंद कर चले जाने से डाक लेकर आये कर्मचारी बाहर खड़ा होकर इंतजार कर रहे. वहीं पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement