नावानगर : सिकरौल थाना के कंजिया व रेंका के बीच आहर में स्नान करने के दौरान डूबने से एक ही गांव रेंका के चार बच्चों की मौत हो गयी. बुधवार को हुई घटना में चार में दो बच्चे एक ही परिवार के हैं.
परिवार में एक ही दिन दो बच्चों की मौत से मातम छा गया. उस घर का चिराग ही बुझ गया है. जानकारी के अनुसार कजिया घाम के संस्थापक पं शिव शंकर उपाध्याय का भंडारा बुधवार को था.
इसी भंडारे का प्रसाद खाने के लिए रेंका गांव का 10 वर्षीय मुकेश कुमार पिता सुरेश कुमार, आठ वर्षीय ओम प्रकाश सिंह पिता कन्हैया सिंह, सात साल का बच्चा राहुल कुमार व 13 साल का बच्चा दिलीप कुमार,
दोनों के पिता कामेश्वर सिंह की मौत हो गयी. चारों बच्चे भंडारे का भोज खाकर अपने गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में आहर में स्नान करने की बात सोच कर सभी बच्चे स्नान करने चले गये. इसी क्रम में स्नान करने के दौरान चारो बच्चाें की मौत डूबने से हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आकर शव को अपने गांव रेंका लाये.
थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार गांव पहुंचे और उन्होंने शवों का पोस्टमार्टम कराने की बात की, जिसपर उनके परिजनों व ग्रामीणों ने विरोध किया और बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए आवेदन थाने में दिया. बीडीओ नावानगर के आने के बाद शवों को बक्सर नहीं भेजा गया.