बक्सर : बिहार विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को दो दलीय समेत कुल चार उम्मीदवारों ने स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया. दलीय प्रत्याशियों में कांग्रेस पार्टी से संजय तिवारी और समाजवादी पार्टी से सूरज प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, निर्दलीय से अजय कुमार मिश्र और अशोक कुमार सिंह ने नामांकन किया. बुधवार को […]
बक्सर : बिहार विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को दो दलीय समेत कुल चार उम्मीदवारों ने स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया. दलीय प्रत्याशियों में कांग्रेस पार्टी से संजय तिवारी और समाजवादी पार्टी से सूरज प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया.
वहीं, निर्दलीय से अजय कुमार मिश्र और अशोक कुमार सिंह ने नामांकन किया. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी पहुंचे हुए थे.
बक्सर एसडीओ गौतम कुमार की देखरेख में शांतिपूर्वक नामांकन हुआ. नामांकन का गुरुवार आठ अक्तूबर अंतिम दिन है और चुनावी मैदान में पहले से तैयार अधिकतर उम्मीदवारों ने नामजदगी का परचा भर दिया है.
वहीं, ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए चार प्रत्याशी आये, जिसमें जन अधिकार पार्टी के दामोदर यादव और तीसरे मोरचा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चतुर्वेदी नामांकन करने पहुंचे. वहीं,
शिवसेना के मनोज कुमार सिंह और निर्दलीय प्रफुल्ल तिवारी ने भी नामजदगी का परचा भरा. राजपुर सुरक्षित सीट से शिवसेना के वीरेंद्र कुमार और बसपा के लालजी राम ने परचा भरा.
जबकि नेवास राम दुसाध ने बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से नामांकन भरा. दो निर्दलीय रामबलि राम जगदीश राम ने भी नामांकन राजपुर से किया है.
नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में बुधवार को भी चहल पहल रही और दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण शांतिपूर्वक ढंग से नामांकन का कार्य संपन्न हुआ.राजपुर सुरक्षित सीट से एडीएम और रिर्टनिंग ऑफिसर मो. अनामुल हक सिद्दिकी और ब्रहमपुर विधानसभा क्षेत्र से लेखा प्रशासन के निदेशक व रिर्टनिंग ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने मुस्तैदी से नामांकन भरवाया.
वहीं, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में डुमरांव तीसरे चरण के चुनाव में बुधवार को पांच निर्दलीय सहित रालोसपा, एनडीए के उम्मीदवाराें ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन पदाधिकारी के यहां दाखिल किया़
परचा दाखिल करनेवालों में रालोसपा के रामबिहारी सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिव गोपाल चौधरी, अफजल अंसारी, धीरज कुमार, राहुल प्रताप सिंह एवं मीरा देवी ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया़
बुधवार को कुल छह प्रत्याशियों के नामांकन किया. विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा कई जगहों पर बास बल्ले लगाकर बैरिकेडिंग की गयी है. इसके साथ ही जगह-जगह पुलिस बल के जवानों को ड्यटी लगायी गयी है.