अवकाश के कारण नहीं बिका नामांकन पत्र
Advertisement
28 लाख तक खर्च कर सकते हैं एक उम्मीदवार
अवकाश के कारण नहीं बिका नामांकन पत्र रोज दिन की तरह सिंगल बिंडो सिस्टम में हुआ काम बक्सर : गांधी जयंती को लेकर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहने के कारण विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र नहीं बिका, मगर सिंगल बिंडो सिस्टम में हर रोज की तरह छुट्टी के दिन भी काम होता […]
रोज दिन की तरह सिंगल बिंडो सिस्टम में हुआ काम
बक्सर : गांधी जयंती को लेकर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहने के कारण विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र नहीं बिका, मगर सिंगल बिंडो सिस्टम में हर रोज की तरह छुट्टी के दिन भी काम होता रहा.
मतदान को लेकर आनेवाले राजनेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के कारण अनुमति के लिए शुक्रवार को भी दलों की ओर से आवेदन दिया गया. बक्सर अनुमंडल कार्यालय में सिंगल बिंडो सिस्टम के लिए एडीएम ने मोरचा संभाल रखा था. सिंगल बिंडो सिस्टम में तैनात सभी कर्मचारियों ने भी अपने-अपने कामों में लगे थे.
छुट्टी के दिन होने के कारण बक्सर, ब्रह्मपुर और राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीटों के लिए बनाये गये कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा. प्रेरणा जागरूकता केंद्र पर एक-एक कर्मी नजर आये,मगर लगाये गये बैरियर और कार्यालय में सन्नाटा रहा.
पांच को नगर भवन में मतदान कर्मियों की होगी चिकित्सकीय जांच : नगर भवन में मतदान कर्मियों के लिए चिकित्सकीय जांच को लेकर पांच अक्तूबर को चिकित्सकों का दल मतदान कर्मियों की जांच करेगा.
ज्ञात हो कि मतदान में लगाये गये कर्मी बीमारियों का हवाला देकर मतदान से वंचित होने का आवेदन दे चुके हैं. ऐसे मतदान कर्मियों की मेडिकल बोर्ड से जांच कराने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक सुबह 10 बजे से जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement