बुधवार तक नहीं बिका एक भी नामांकन फॉर्म
Advertisement
आज से बक्सर की सभी सीटों के लिए नामांकन शुरू
बुधवार तक नहीं बिका एक भी नामांकन फॉर्म समाहरणालय परिसर तथा अनुमंडल कार्यालयों में हुई तैयारी 11 बजे दिन से तीन बजे अपराह्न तक होगा नामांकन बक्सर विस के लिए बक्सर एसडीओ व डुमरांव के लिए डुमरांव एसडीओ के यहां होगा नामांकन बक्सर : बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर […]
समाहरणालय परिसर तथा अनुमंडल कार्यालयों में हुई तैयारी
11 बजे दिन से तीन बजे अपराह्न तक होगा नामांकन
बक्सर विस के लिए बक्सर एसडीओ व डुमरांव के लिए डुमरांव एसडीओ के यहां होगा नामांकन
बक्सर : बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर सुरक्षित सीटों के लिए एक अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी गयी और इसके साथ ही एक अक्तूबर से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी,
जो आठ अक्तूबर तक जारी रहेगी.नामांकन को लेकर समाहरणालय में तथा बक्सर व डुमरांव अनुमंडल कार्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाये गये रिर्टनिंग ऑफिसर की देखरेख में नामांकन लिये जायेंगे. समाहरणालय परिसर में दो विधानसभा क्षेत्र ब्रह्मपुर और राजपुर सुरक्षित सीट के लिए नामांकन लिये जायेंगे.
जबकि बक्सर एसडीओ के कार्यालय में बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन लिये जायेंगे. जबकि डुमरांव एसडीओ कार्यालय में डुमरांव विधानसभा सीट के लिए नामांकन लिये जायेंगे.
सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक लिया जायेगा नामांकन: नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा. विधिवत फॉर्म भर कर सभी उम्मीदवारों को नामांकन के लिए देना होगा. नामांकन पत्र में कहीं क्रॉस अथवा कहीं डैस का इस्तेमाल नहीं करना है. अन्यथा नामांकन पत्र रद्द हो सकता है.
सभी रिर्टनिंग ऑफिसर के दफ्तर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और नामांकन में बाधाएं न आये इसके लिए इसके लिए सहायक आरओ समेत पांच कर्मी अतिरिक्त रूप से लगाये गये हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम तक किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी भी प्रत्याशी ने एक भी नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा गया है. नौ को स्कूटनी व 12 को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी.
इनके यहां जमा होंगे आवेदन
राजपुर सुरक्षित सीट के लिए रिर्टनिंग ऑफिसर एडीएम मो. अनामुल हक सिद्दिकी के कार्यालय के बाहर नामांकन पत्र लिये जायेंगे. सुरक्षित सीट होने के कारण हर हाल में उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र साथ देना अनिवार्य है. साथ ही ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए समाहरणालय परिसर में ही निदेशक लेखा प्रशासन अरुण कुमार सिंह के कार्यालय में नामांकन दाखिल किये जायेंगे.
बक्सर एसडीओ गौतम कुमार के कार्यालय में बक्सर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लिये जायेंगे. जबकि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के लिए डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार अपने डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र लेंगे. वहीं, डुमरांव़ डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का चुनावी नामांकन गुरुवार से अनुमंडल मुख्यालय में होगा़ इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को हर हाल में आचार संहिता का पालन करना होगा़ उन्होंने बताया कि 8 अक्तूबर तक नामांकन की तिथि तय की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement