23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख 93 हजार के साथ तीन वाहन जब्त

सख्ती : एनएच 84 पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान डुमरांव/नावानगर : सोमवार को नया भोजपुर ओपी पुलिस ने एनएच 84 की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान राजपुर, डिहरी गांव निवासी दीनबंधु राय के बोलेरो से पुलिस को छानबीन के दौरान दो लाख 73 हजार रुपये एवं बक्सर के बारी […]

सख्ती : एनएच 84 पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान
डुमरांव/नावानगर : सोमवार को नया भोजपुर ओपी पुलिस ने एनएच 84 की सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान राजपुर, डिहरी गांव निवासी दीनबंधु राय के बोलेरो से पुलिस को छानबीन के दौरान दो लाख 73 हजार रुपये एवं बक्सर के बारी ओला निवासी बनारसी प्रसाद के पिकअप वैन से 50 हजार 700 रुपये मिले, जिसे पुलिस ने पैसों के साथ दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बड़ी राशि को लेकर पुलिस अनुसंधान में लगी है.
पूछताछ के क्रम में पुलिस को संतोषजनक बात व सही कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन सहित राशि को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों व विभिन्न सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आचार संहिता को लेकर 50 हजार से अधिक की राशि व अवैध सामान के साथ सड़कों पर चलना पाबंदी है. ऐसा करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. वाहन चेकिंग के दौरान सड़कों पर वाहनचालकों के बीच हड़कंप मचा है.
वहीं, बिक्रमगंज-डुमरांव मार्ग स्थित कोरानसराय के समीप उड़नदस्ता सह अंचलाधिकारी कुमार नलिनी कांत के नेतृत्व में वाहनचेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 11 वाहनों को पकड़ कर फाइन के लिए भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि वाहनचेकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग और बगैर हेलमेट के चलानेवाले वाहनचालकों को पकड़ा गया है. यह अभियान विभिन्न मार्गों पर आगे भी जारी रहेगा.
नावानगर : प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना के काव नदी स्थित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 70 हजार रुपये बरामद किये गये. मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव निवासी संतोष कुमार मलियावाग से उक्त पैसा लेकर अपने बाइक से डुमरांव जा रहे थे.
पहले से वाहन जांच कर रहे सीओ मो.अली अहमद व थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बाइक को रोक कर तालाशी ली, जिसमें 70 हजार रुपये बरामद किये गये. उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह हिंदुस्तान लीवर लि. के एजेंसी का बकाया पैसा सप्ताहिक बीट पर वसूल कर ला रहा था. पुलिस ब्यवसायी कोे हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें