Advertisement
हिंदी शर्म की नहीं, गर्व की भाषा है
बक्सर : समाहरणालय कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी रमण कुमार ने लोगों से हिंदी में सामान्य कामकाज करने एवं फाइलों का निष्पादन भी हिंदी में करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हिंदी बोलने और लिखने में देश के लोगों को गर्व करना चाहिए. […]
बक्सर : समाहरणालय कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी रमण कुमार ने लोगों से हिंदी में सामान्य कामकाज करने एवं फाइलों का निष्पादन भी हिंदी में करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हिंदी बोलने और लिखने में देश के लोगों को गर्व करना चाहिए.
मौके पर वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि कार्यपालिका द्वारा हिंदी में तो काम निबटाये जाते हैं, मगर न्यायपालिका में फैसले अंगरेजी में लिखे जा रहे हैं. इसके कार्य में बदलाव आना चाहिए.
दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि कार्यशैली में बदलाव लाकर हिंदी को विकसित किया जा सकता है. वहीं, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने कहा कि चीन जैसा देश अपने भाषायीय उन्नति से ही काफी आगे बढ़ गया है. वहीं, डीपीआरओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि हिंदी कोई भाषा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकार की चीज है. हिंदी भाषा बोलनेवालों को हीन भावना से नहीं देखना चाहिए, बल्कि गर्व महसूस करना चाहिए. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी शामिल थे.
वहीं, दूसरी ओर फाउंडेशन स्कूल के सभागार में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गंधर्व महाविद्यालय दिल्ली के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश राय ने हिंदी के विकास पर जोर दिया. कार्यक्रम में कैलाश खेर एवं ऋचा शर्मा जैसे ख्याति प्राप्त गायकों के गुरु रह चुके श्री राय ने कहा कि हिंदी से मनुष्य के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे विकास में मदद मिलती है.
विद्यालय के निदेशक पीके मिश्रा ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद हिंदी की पहचान और अस्मिता को बनाये रखने की जरूरत है. कार्यक्रम की शुरुआत उड़ जा हंस अकेला गायन के साथ हुई, जिसमें बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किये. मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज चतुर्वेदी उर्फ चौबे जी, रजनीश पांडेय, राजीव पाठक, एसके ओझा, राहुल मिश्रा, अनुपमा पाठक, कामना श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement