35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली देती है रेट तब बिकता है डुमरांव में प्याज

डुमरांव : अनुमंडल के मंडियों में प्याज की कीमतों में भारी उछाल आया है. प्याज के दामों में आये उछाल ने विगत दस वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया है. प्याज की कीमत एकाएक पांच से छ गुना बढ़ गया है. जो आठ रुपये किलो तक बिक रहा था. वहीं, कीमत में उछाल के बाद 50 […]

डुमरांव : अनुमंडल के मंडियों में प्याज की कीमतों में भारी उछाल आया है. प्याज के दामों में आये उछाल ने विगत दस वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया है. प्याज की कीमत एकाएक पांच से छ गुना बढ़ गया है. जो आठ रुपये किलो तक बिक रहा था. वहीं, कीमत में उछाल के बाद 50 से 55 रुपये किलो फिलहाल बाजार में बिक रहा है. ऐसे में निम्न व मध्यम वर्गीय लोगों को प्याज की खरीदारी में आंसू निकल रहे हैं.
शुक्रवार को तय होती है दर : आलू-प्याज के थोक व्यवसायी शुक्रवार को बैठकें कर दामों को तय करते हैं. मोबाइल के जरिये देश के बड़ी मंडियों से संपर्क साध दामों में उतार-चढ़ाव किया जाता है.
अगर दामों में बढ़ोतरी व पैदावार घटने की खबरें आती हैं, तो ये व्यापारी आलू-प्याजो को गोदामों में रख ऊंची कीमतों पर बेचते हैं. प्याज के एक बड़े व्यापारी ने बताया कि इस बार दिल्ली से खबर आते ही यहां के बाजारों में प्याज ने यू-टर्न ले लिया. वहीं, अन्य व्यापारियों का कहना है कि अभी दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
बिक्री पर पड़ा असर : प्याज की कीमतों में लगातार उछाल के कारण बाजार में प्याज की बिक्री सीधे आधा में पहुंच गयी है. प्याज के भाव में एकाएक बढ़ोतरी को लेकर कृषक विनोद कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद, तुलसी चौधरी कहते हैं कि इलाके में प्याज का उत्पादन अच्छी-खासी हुई है.
व्यापारी खेतों में ही पांच रुपये किलो की भाव तय कर खरीद किये थे. पैदावार इतनी ठीक थी कि अन्य प्रदेशों में भी इसकी खपत की गयी. जब खेतों से प्याज खतम हुए, तो बाजारों में जमाखोरों ने दिल्ली व नासिक के तर्ज पर यहां भी दामों में बढ़ोतरी कर दी. बाजार के आंकड़े के अनुसार हर दिन पचास क्विंटल तक प्याज की खपत होती है, लेकिन भाव में तेजी के बाद बिक्री में 25 से 30 फीसदी की कमी आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें