आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत 41 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक पार्ट वन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को शुरू हुई.
आरा मुख्यालय में परीक्षा को लेकर एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, टीएसआइ महिला कॉलेज, अल हाफिज कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इसके जिले में बीएसएस कॉलेज बचरी पीरो, एमजी कॉलेज लहराबाद पीरो, एसएसबीएम कॉलेज जगदीशपुर एवं केके मंडल कॉलेज जगदीशपुर को भी जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया था,
जहां छात्रों ने परीक्षा दी. पहले दिन की परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. परीक्षा में लगभग 10 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में ग्रुप ए के राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, एआइ एंड एएस, एलएसडब्ल्यू, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, म्यूजिक एंड भूगोल विषय के द्वितीय पेपर की परीक्षा हुई
, जबकि द्वितीय पाली में ग्रुप बी के इतिहास, समाज शास्त्र, हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, उर्दू, परसियन, पाली, भोजपुरी, प्राकृत और बुद्धिस्ट स्टडीज के द्वितीय पेपर की परीक्षा छात्रों ने दी. वहीं द्वितीय पाली में ही बीबीए तृतीय पेपर की परीक्षा हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया था. दंडाधिकारी व पुलिस बल की नियुक्ति केंद्रों पर की गयी थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही. किसी भी केंद्र से निष्कासन की सूचना नहीं है.