बक्सर : हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की एस-11 बोगी में अचानक सिकरिया हॉल्ट के पास आग लग गयी. आग लगते से अफरातफरी मच गयी और सभी यात्री कूद कर ट्रेन से बाहर निकल आये.
गाड़ी सिकरिया हॉल्ट पर दो घंटे से अधिक रुकी रही. इससे अप लाइन पर रेलवे का परिचालन ठप पड़ गया. दो घंटे बाद भी रेलवे की ओर से कोई सहायता टीम नहीं पहुंची, मगर एसी कोच में सुरक्षा के लिए रखे गये अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. यह जानकारी ट्रेन से दिल्ली जा रहे पटना के गौतम सिंह ने दी.
बताया कि जिस समय आग लगी, लोगों ने देखा, तो उस समय गाड़ी सिकरिया हॉल्ट पर रोक दी गयी थी. चक्के के ब्रेक के पास आग लगी, जो धीरे-धीरे फैलने लगी, जिससे अफरातफरी मच गयी. यात्रियों की सजगता के कारण आग पर काबू पा लिया गया.