Advertisement
नवनिर्वाचित नप अध्यक्ष शकुंतला ने संभाला पद
बक्सर : मंगलवार को नगर पर्षद की नव निर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला देवी ने नगर पर्षद में शपथ ग्रहण किया और पदभार संभाला. इस अवसर पर नयी सरकार के सभी वार्ड पार्षद शामिल थे. लोगों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकार के लंबित कार्यो को तेजी […]
बक्सर : मंगलवार को नगर पर्षद की नव निर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला देवी ने नगर पर्षद में शपथ ग्रहण किया और पदभार संभाला. इस अवसर पर नयी सरकार के सभी वार्ड पार्षद शामिल थे.
लोगों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकार के लंबित कार्यो को तेजी से निबटाया जायेगा, ताकि विकास का कार्य तेजी से हो सके. उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ हो गयी है. पहले इसे ठीक करना है. इसके लिए सफाई कर्मियों को पूरी तरह लगना होगा.
वहीं, नप की जमीन के आवंटन पर उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने मनमानी तरीके से अवैध रूप से नप की जमीन का आवंटन किया है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद विजयी पार्षदों ने नगर में विजयी जुलूस निकाला और नगर भ्रमण किया. शपथ ग्रहण के दौरान विपक्षी पार्षद नहीं दिखे. इस अवसर पर अरविंद सिंह, इफ्तेखार अहमद, बबन सिंह, प्रहलाद वर्मा, भरत चौधरी, हिरामन राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement