28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों में बंटा 13 लाख रुपये

साइकिल व पोशाक की राशि पाकर गद्गद हुए छात्र बक्सर/धनसोई : राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को पांच सौ छात्राओं के बीच 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि साइकिल व पोशाक मद में बांटी गयी.इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्याम नारायण राम, पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र, विंध्याचल राम, सुनील ठाकुर, […]

साइकिल व पोशाक की राशि पाकर गद्गद हुए छात्र
बक्सर/धनसोई : राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को पांच सौ छात्राओं के बीच 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि साइकिल व पोशाक मद में बांटी गयी.इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्याम नारायण राम, पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मेश्वर नाथ मिश्र, विंध्याचल राम, सुनील ठाकुर, आशा पांडेय आदि शामिल थे.
वहीं नदांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनायक पांडेय के नेतृत्व में साइकिल की राशि बांटी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक शिवजी राय, शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव तथा शिक्षा समिति की अध्यक्ष शकुंतला देवी की उपस्थिति में अनुसूचित जाति-जनजाति की 33 छात्राओं व अन्य श्रेणी की 111 छात्राओं के बीच 25 सौ रुपये के हिसाब से राशि बांटी गयी. बीबी उच्च विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि का वितरण हुआ.
जबकि इंटर के 40 छात्राओं के बीच एक हजार रुपये की दर से पोशाक राशि का वितरण हुआ. वहीं, छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नैपकीन खरीदने के लिए प्रत्येक छात्राओं को 150 रुपये दिये गये. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ हींगमणि समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
वहीं, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच साइकिल की राशि 113 छात्राओं को 25 सौ रुपये प्रति छात्र के हिसाब से प्रधानाध्यापक उर्मिला कुमारी, नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद, भाजपा के प्रवक्ता पुनीत सिंह और हीरामन पासवान आदि शामिल थे.
डुमरांव. सोमवार को नगर सहित ग्रामीण इलाकों के हाइस्कूलों में शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत प्रति छात्र दो हजार पांच सौ रुपये की राशि बांटी गयी. राशि पाकर छात्र-छात्रएं गद्गद दिखे. नगर के सीपीएसएस हाइस्कूल परिसर में स्थानीय विधायक, प्रधानाध्यापक प्रेमचंद राम आदि के उपस्थिति में राशि वितरित की गयी.
वहीं, राज हाइस्कूल में नगर के चेयरमैन मोहन मिश्र, चुनमुन प्रसाद वर्मा ने कुल 98 छात्रों के बीच साइकिल की राशि वितरित की. इस दौरान प्रधानाध्यापक राज रौशन, प्रमोद श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, लक्ष्मण सिंह, अनुराग मिश्र उपस्थित थ़े
उच्च विद्यालय सोवां में मुखिया मनोज ठाकुर, सरपंच रामाशंकर चंद्रवंशी, बीडीसी श्रीभगवान राम ने संयुक्त रूप से 15 छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया. मौके पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्र, प्रबंधन समिति के सदस्य धनंजय सिंह, सुधीर कुमार सिंह उपस्थित रहे. अरियांव हाइस्कूल परिसर में 153 छात्रों और 150 छात्र के बीच साइकिल राशि का वितरण हुआ़ मौके पर बीडीसी महेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक रवीश चंद्र मालवीय सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे. नुआंव हाइस्कूल में एससी/एसटी के कुल 20 और सामान्य 59 बच्चों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया.
वहीं, जासो मध्य विद्यालय में कक्षा एक और दो के आरक्षित कोटा के छात्रों को 400 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से राशि पोशाक के लिए दी गयी. इस मौके पर जिला पर्षद के सदस्य सह वार्ड पार्षद श्री मनोज यादव को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन बिहार बंद में वाहनों के जाम के चलते वे नहीं पहुंच सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें